10 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए



 1. Accuweather.com : इस वेबसाइट के प्रयोग से हम अपने क्षेत्र का मौसम का हाल जान सकते हैं और हमें कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं इस वेबसाइट से हम अपना समय भी बचा सकते हैं |

2. Fast.com : इस वेबसाइट के प्रयोग से हम अपने इंटरनेट की स्पीड जान सकते हैं साथ ही अब अपना समय बचा सकते हैं और हमें कोई दूसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं |

3. Remove.bg इस वेबसाइट के प्रयोग से हम अपनी इमेज का बैकग्राउंड हटा सकते और यह कई घंटों का काम जल्दी कर देती है |

4. Redio.garden : इस वेबसाइट के माध्यम से हम लाइव एफएम रेडियो सुन सकते हैं किसी भी देश का लाइव रेडियो एफएम सुन सकते हैं कहीं से भी और हमें एफएम रेडियो एप्लीकेशन की जरूरत नहीं |

5. Y2mate.com : इस साइट के प्रयोग से हम यूट्यूब वीडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं MP4 और MP3 फॉर्मेट में और हमें कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं जिससे हमारा समय बचता है और साथ ही हमारा इंटरनेट का डाटा भी |

6. Smallpdf.com इस वेबसाइट की मदद से हम अपनी जेपीजी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने काम में ले सकते हैं |

7. Socialblade.com : इस वेबसाइट के उपयोग से हम किसी भी चैनल की जानकारी ले सकते हैं जैसे कि सब्सक्राइब, व्यूज, वीडियोस, कमाई का अनुमान रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं |

8. Rapidapi.com : यह वेबसाइट हमें एपीआई प्रदान करती है जो फ्री और प्रीमियम होती है एपीआई के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का डाटा सो करा सकते हैं  जैसा कि हमने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 और कोइंस मार्केट का डाटा शो किया है और हमें थोड़ी बहुत कोडिंग आनी चाहिए तभी हम अपनी साइट पर यूपीआई के माध्यम से डाटा सो करा सकते हैं |

9. Appsgeyser.com : यह वेबसाइट भी हमारे बहुत काम की है हम इसकी मदद से अपना खुद का ऐप्प  बना सकते हैं जिसमें हमें बिल्कुल भी कोडिंग की जानकारी ना हो साथ ही ऐप्प बनाने के बाद हम इसे गूगल प्ले स्टोर एप्पल स्टोर दोनों पर ही प्रकाशित कर सकते हैं और इसकी एपीके फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं इसे हम मोनीटाइज भी कर सकते हैं अगर आप अपना ऐप्प बनाना चाहते हो तो यह साइट भी आपके बहुत  काम की है |

10. Webcamtests.com : अगर आपके पास वेबकैम है और आप उसे ऑनलाइन टेस्ट करना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम की है जिससे आप अपने वेबकैम  की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो

Post a Comment

Previous Post Next Post