How to make search engine like Google, गूगल जैसा सर्च इंजन कैसे बनाये, अपना खुद का सर्च इंजन कैसे बनाएं गूगल की तरह

सर्च इंजन गूगल क्या है (What is search engine Google) ?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं सर्च इंजन है क्या सर्च यानी ढूंढना इंजन यानी एक तरह का टूल.

सरल भाषा में कहें तो.

सर्च इंजन ऐसा टूल होता है इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारी वेबसाइट पर पड़ा हुआ डाटा हमारी सर्च के अनुसार हमें दिखा देता है.

वीडियो में हमारे सर्च इंजन का डेमो देखे





सर्च इंजन काम कैसे करता है

हमें यह जानना जरूरी है कि सर्च इंजन काम कैसे करता है

1. Crawling : सबसे पहले हम यह जान देते हैं क्रॉलिंग क्या होती है कॉलिंग के माध्यम से हम अपने सर्च इंजन पर वेबसाइट को क्रॉल करके वेबसाइट के  डाटा को अपने डेटाबेस में स्टोर करते हैं वेबसाइट को क्रॉलिंग करने के बाद सर्च इंजन के डेटाबेस में इंडेक्स करा देता है सर्च किए गए कीवर्ड के अनुसार यूजर को डाटा को दिखा सकें.

हम सर्च इंजन कैसे बना सकते हैं

इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि पीएचपी (PHP) कोडिंग में एचटीएमएल (HTML) सीएसएस ( CSS) और जावास्क्रिप्ट (JavaScript) की जानकारी होनी चाहिए.


Post a Comment

Previous Post Next Post