भारत के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टेके घुटने, रिजवान-बावर समेत सभी टीम फ्लॉप भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 128 रन पर ही समेट दी और साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ़ 228 रन की बड़ी जीत दर्ज की है

Image Sources: BCCI

कुलदीप यादव की पंजे में फंस गए लड़खड़ा गई पाकिस्तान की पूरी टीम

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को हराने में अहम रोल निभाया कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके इसके अलावा अन्य मुकाबलों में कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ़ चार मुकाबलों में 10 विकेट निकाल चूके हैं और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपना दो बार शिकार भी बना चूके हैं कुलदीप यादव ने बताया शीर्ष टीमों के खिलाफ़ खेलते समय मेरी यह योजना होती है मैंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ़ हैं और उनकी ताकत जानता हूँ उनकी ताकत के अनुसार मैं अपनी गेंदबाजी करता हूँ और साथ ही में विकेट टू विकेट पर गेंदबाजी करने पर ध्यान केंद्रित करता हूँ और मुझे विकेट लेने का मौका मिल जाता है

Image Sources: BCCI

राहुल का विराट प्रदर्शन

के एल राहुल और विराट कोहली ने शानदार सतकीय पारी खेली इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी हुई भारतीय टीम के लिए विराट कोहली 122 और केएल राहुल 111 रन की नाबाद सतकीय पारी खेली साथ ही यह साझेदारी एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ओर नासिर जमशेद के नाम था इन दोनों के बीच 224 रन की साझेदारी हुई थी यह साझेदारी भारत टीम के खिलाफ़ हुई थी साथ ही आपको बता दे  सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेन्दुलकर और नवजोत सिद्धू के नाम था इनके बीच दूसरे विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी हुई थी और साल 2018 में रोहित और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 210 रन की साझेदारी की थी

Image Sources: BCCI

विराट और राहुल का बड़ा कारनामा 

भारत ने वनडे क्रिकेट टीम के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत ने नंबर तीन और नंबर चार के लिए सतकीय आंकड़ा पार किया  द्रविड़ और तेन्दुलकर के अलावा गौतम गंभीर विराट कोहली यह कारनामा कर चूके हैं  भारत और श्रीलंका के बीच अगला मैच 12 सितंबर 2023 को भारतीय समयनुसार 3:00 बजे शुरू होगा

Image Sources: BCCI

विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मिला मैन ऑफ द मैच

बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी किंग कोहली ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ़ इस बार भी यह साबित कर दिखाया कि उनका बल्ला ऐसे ही तबाही मचाता है विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन की सतकीय पारी खेली जो कि नाबाद थी पाकिस्तान टीम के बॉलिंग पर ऐसा अटैक किया उनको संभालने का फिर मौका नहीं दिया जहाँ से चाहा गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया कोहली ने वनडे में 13,000 रन का भी आंकड़ा छू लिया

Image Sources: BCCI

पाकिस्तान को हराने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा

भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गयी पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत की सबसे बड़ी जीत है इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट और राहुल की जमकर तारीफ की  रोहित शर्मा ने मैच के बाद हम सब कुछ खेल का समय पाने के लिए मैदान में जाना चाहते थे यह तभी संभव हो पाया मैदान कर्मचारियों ने भरपूर प्रयास किया  हम पूरी टीम की तरफ से उन्हें धन्यवाद देते हैं रोहित ने कहा जब हमने कल शुरुआत की थी तो पता चला कि विकेट अच्छा हैA

Image Sources: BCCI

Post a Comment

Previous Post Next Post